हैदराबाद: तेलंगाना इंटरनेशनल बैडमिंटन चैलेंज 2025 में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है।4 से 9 नवम्बर तक जी.एम.सी. बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता, जबकि मनसा रावत और गायत्री रावत बहनों ने महिला डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया।
ध्रुव रावत ने अपनी जोड़ीदार मनीषा के.के. के साथ क्वार्टर फाइनल में भारत के शिवम शर्मा और नयना एस ओसिश की जोड़ी को 19-21, 21-19, 17-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में 14-21, 21-12, 21-19 से हारने के बाद ध्रुव को कांस्य से संतोष करना पड़ा।
वहीं, महिला डबल्स वर्ग में मनसा और गायत्री रावत ने क्वार्टर फाइनल में महरीन रिजा और अमोलिका सिंह सिसोदिया की जोड़ी को 21-15, 21-9 से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में थाइलैंड की हथाइथिप मिजाद और नापपकोर्ण टंगस्टन की जोड़ी से 21-8, 21-14 से हारकर वे भी कांस्य पदक पर रुकीं।
ध्रुव, मनसा और गायत्री रावत लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ध्रुव रावत ने पिछले सप्ताह ही एक अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक भी जीता था।
वर्तमान में ध्रुव हाई एक्सेलेंसी सेंटर, गुवाहाटी (असम) में कोच डी.के. सेन के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जबकि मनसा और गायत्री प्रकाश पादुकोण अकादमी, बेंगलुरु में सेन सर व लोकेश नेगी के मार्गदर्शन में अभ्यासरत हैं।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन राम अवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट समेत खेल जगत और जनपद के अनेक खेलप्रेमियों ने ध्रुव, मनसा, गायत्री, उनके कोचों व परिवारजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
