देहरादून: लालढांग क्षेत्र में घूमने आए नौ युवकों में से एक टोंस नदी में डूब गया। साथियों की सूचना पर कालसी थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम को रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा।
कूछ दूर तक बहने के बाद वह नदी की लहरों में लापता हो गया।
जानकारी के मुताबिक शनिवार अपरान्ह चार बजकर दस मिनट पर एजाज पुत्र शमशाद अली निवासी भुड्डी थाना प्रेमनगर देहरादून ने कालसी थाना पुलिस को बताया कि देहरादून से उनका नौ सदस्यीय एक दल लालढांग क्षेत्र कालसी में घूमने के लिए आया था। चार बजे के करीब सभी ने टौंस नदी नहाने की योजना बनाई। बताया कि जब सभी नदी में नहाने उतरे तभी उनका साथी साकिर (15) पुत्र वहीद हसन निवासी भुड्डी थाना प्रेमनगर नदी की तेज धारा में आकर बहने लगा। बताया कि उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन कूछ दूर तक बहने के बाद वह नदी की लहरों में लापता हो गया।
अंधेरा होने के कारण नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अंधेरा होने के कारण टीम वापस लौट गयी। आज फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा।