नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मंगलवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध हालत में एक युवक के बेसुध मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया। अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की तल्लीताल क्षेत्र में दुकानदारों और राहगीरों ने एक युवक को सड़क किनारे बेसुध पड़ा देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। कुछ देर बाद आपातकालीन वाहन 108 से युवक को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची युवक की बड़ी बहन ने मृतक की पहचान तिलाड़ी अल्मोड़ा निवासी राजू पंत उम्र 40 साल के रूप में की। इस बारे जानकारी देते हुए सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि युवक की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।
