चंपावत: पंचेश्वर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां रविवार को एक युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गयी। युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत
जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ युवक पंचेश्वर में सरयू नदी में नहा रहे थे। इस दौरान सचिन बिष्ट डूब गया। आनन फानन में युवक को साथी और पुलिस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।