उत्तराखंड राज्य के चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को आज दिनांक 01 जून शनिवार से प्राकृतिक प्रेमियों के लिए खोल दी गई है। आज सुबह आठ बजे से पर्यटकों को घाटी के लिए भेजना शुरू कर दिया गया था। घाटी में पर्यटकों को भेजने के लिए नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ बीबी मार्तोलिया भी यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया पहुंचे। यहां से फूलों की घाटी के लिए तीन किमी का ट्रैक है। डीएफओ ने बताया, घाटी में जाने वाले ट्रैक को सुधार दिया गया है। इस साल चारधाम यात्रा को देखते हुए पार्क प्रशासन को उम्मीद है कि पर्यटक यहां भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।