उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खुल गए थे। इसके बाद गरतांग गली और नेलांग जाने वाले पर्यटकों को अनुमति मिलनी शुरू हो गई थी, लेकिन गोमुख ट्रेक पर आठ स्थानों पर बड़े ग्लेशियर आने के कारण वहां पर आवाजाही शुरू नहीं हो पाई थी। अब गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही गोमुख जाने के लिए पर्यटकों को अनुमति मिलनी शुरू हो जाएगी। गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से करीब 18 किमी लंबे पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है। इस ट्रेक पर जाने के लिए पर्यटन विभाग के कर्मचारी को अनुमति मिल गई है। वह सोमवार तक अपने केंद्र के लिए रवाना होंगे।
