
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फबारी होने की वजह से यहाँ कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। बीते सोमवार को दोपहर के बाद मौसम में गिरावट दर्ज होने लगी और देखते ही देखते शाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी हो गया। जोरदार बर्फबार होने की वजह से यहाँ मौसम काफी ठंडा हो गया है। और सेलनी इस ठण्ड का खूब जमकर लुफ्त उठा रहे है पुर्ननिर्माण कार्य भी बर्फबारी से प्रभावित हो रहे हैं। वहीं जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में भी शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।