(Uttarakhand Weather Today) राजधानी देहरादून में यूं तो दिन के समय चटक धूप खिलने से अब भी गर्मी का अहसास हो रहा है बात अल्मोड़ा की करे तो सुबह शाम ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया फिलहाल दिन भर चटक धूप से ठंड में काफी राहत है । लेकिन पहाड़ी इलाकों में ठंड पैर पसारने लगी है. सरोवर नगरी नैनीताल में सर्द हवाओं के चलने से सूरज की धूप भी कमजोर पड़ गई. आसमान में लुका-छिपी खेलता सूरज भी अब कभी बादलों के पीछे छिप जाता है, तो कभी तेज धूप दिखाता है. पाला और कोहरा ठंड और परेशानी दोनों में इजाफा कर रहे हैं. यह परेशानी और बढ़ने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घने कोहरे के मद्देनजर . उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है…..