उत्तराखंड राज्य में आज 02 जुलाई को भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसको लेकर आज मौसम विभाग कि ओर से प्रदेश के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ में मध्य दौर की बारिश होने की संभावना है।
