मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज गुरुवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है।राजधानी देहरादून की सुबह बारिश, तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ शुरू हुई। दिनभर यहां आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश के दौर चलते रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
