उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली के साथ तेज वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
