उत्तराखंड के देहरादून और उत्तरकाशी जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन इलाकों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल का कहना है कि रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। सोमवार को प्रदेशभर में कई दौर की वर्षा हुई, जबकि देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में आज स्कूल बंद रखे गए। वहीं, सोमवार देर शाम चमोली जिले में मौसम का रुख बदलते ही बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी और रुद्रनाथ की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से जहां मौसम में ठंडक घुल गई, वहीं निचले क्षेत्रों में भी ठंड का असर साफ नजर आया। शाम तक गिरते तापमान के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए।
