उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय व मैदानी इलाकों में मौसम विभाग की ओर से आज बुधवार को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के अनुसार आज राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकेगी. इसके साथ ही बारिश का तेज दौर चलेगा। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी जिलों में कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकने का भी अनुमान जारी किया है। इस दौरान बारिश भी होगी। आने वाले दिनों की बात करे तो प्रदेश के अधिकतम इलाकों में 05 जून से 06 जून तक मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम का अनुमान लगाया है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश भी होगी। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 7, 8 और 9 जून को मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है।
