मौसम विभाग ने शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन उत्तराखंड के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रशासन को संभावित नुकसान को कम करने के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में हुई बारिश ने पिछले 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस सीजन में तीसरी बार 175 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि हरिपुर क्षेत्र में 177 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वर्ष 1951 में 332.2 मिमी वर्षा के साथ सर्वाधिक बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड बना था। इस बार कालसी में एक घंटे में 72 मिमी, कोटी में 39.5 मिमी और जखोली में 45.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
