उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र कि ओर से गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 23 जून तक का मौसम का अलर्ट दिया है। इस अलर्ट के अनुसार आने वाली 23 जून तक बारिश होती रहेगी। बता दे कि गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी और हरिद्वार में कुछ स्थानों पर जबकि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होगी। उधर कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों, जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
