उत्तराखंड राज्य में आज सोमवार और मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आने वाला हैं। पर्वतीय क्षेत्र में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार पड़ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तीव्र बौछार पड़ने के साथ कहीं-कहीं अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी ,चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में गरज के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं।
