उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों से मैदानी इलाकों तक लगातार हो रही बारिशो की वजह से ठंडा मौसम बना हुआ है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में प्री मॉनसून दस्तक दे चुका है। इस साल मॉनसून भी जल्दी आने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश देखी जा आज शुक्रवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
