उत्तराखंड राज्य में आगामी चार जून तक प्रदेश के मैदानी-पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कुछ इलाकों में बारिश का तेज दौर चलेगा और ओलावृष्टि की भी आशंका है। पांच और छह जून को पहाड़ी इलाकों में बारिश संभव है। पचास किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। प्रदेश में 10 जून तक मॉनसून के प्रवेश की संभावना है। इसके बाद गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। मौसम विभाग ने लोगों को आंधी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रहने और कहीं-कहीं तीव्र बारिश होने आकाशीय बिल्ली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़, नैनीताल चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
