उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग ने आज शनिवार को अधिकतम पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रह सकता है। आज भी पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादल जाने के साथ ही बारिश के दौर होने का अनुमान है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने, हल्की बौछार पड़ने के आसार हैं, जबकि चारधाम यात्रा मार्ग पर बादल मंडराने के साथ ही गरज चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर हो सकते हैं।
