उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार को हुई झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड में 16 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 12 जून को प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश होगी। 13 जून से बारिश पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले लेगी। मौसम विभाग ने 17 जून तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है। भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं कहीं तेज गर्जन के साथ आकाशिय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिन मौसम का मिजाज इसी तरह का बदला रहेगा।
