उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम अपनी चाल बदलने वाला है। झूलसाती गर्मी के बीच रहत भरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं जिससे बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज दिनांक 04 मई शनिवार को प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रहने और हल्की बौछारों के आसार हैं। जबकि, निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। प्रदेश में वर्षा के साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की आंशका है। जबकि, निचले इलाकों में अंधड चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।