उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम के बदले हुए तेवर नज़र आ रहे है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से चमोली जिले में मौसम को लेकर किया गया पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है। आज दिनांक 19 फरवरी सोमवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ औली समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। हेमकुंड साहिब पैदल यात्रा पथ पर 5 किमी तक बर्फ जमी है। मौसम बदलने से तापमान में भारी गिरावट आई है। औली में सोमवार अपराह्न बाद बर्फ बारी शुरू हुई। उत्तराखंड मेंबारिश और बर्फबारी का दौर अभी जारी रहेगा। राज्य के पहाड़ी इलाकों का तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना बनी हुई है।
राज्य के इन क्षेत्रों में लुढ़का तापमान-
-आज दोपहर करीब दो बजे औली का तापमान तेजी से लुढ़का। सुबह में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा और फिर बाद में शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
-चमोली जिले के घाटी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आयी है।
-सोमवार दोपहर तक गोपेश्वर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
-हेमकुंड साहिब गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया हेमकुंड साहिब यात्रा पर पिछले दो दिनों से हिमपात जारी है।
-बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया बदरीनाथ की पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया है।