उत्तराखंड का मौसम इन दिनों लोगों को उलझन में डाल रहा है। कभी तेज धूप निकलती है, तो कुछ ही पलों में काले बादल पूरे आसमान को ढक लेते हैं। मंगलवार की रात बादलों की गड़गड़ाहट से लोगों में बेचैनी रही। मौसम विभाग ने बुधवार, 10 सितंबर के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है। पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। विभाग के अनुसार, आज ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना भी जताई गई है। वहीं, मैदानी जिलों जैसे हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून के लिए भी येलो अलर्ट है, लेकिन यहां भारी बारिश से ज्यादा गरज और बिजली कड़कने का खतरा बना रहेगा।
