उत्तराखंड राज्य में बीत दिनों से लगातार बदल रहे मौसम के चलते राज्य के पहाड़ी इलाकों में उमस और बारिश की आंख मिचोली जारी है। बीते सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश देखने के लिए मिली। वहीं आज दिनांक 16 अप्रैल मंगलवार को भी मौसम का बदला हुआ मिज़ाज़ देखने के लिए मिलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। उधर सोमवार को मैदानी इलाकों में बादल छाने से मौसम सुहाना रहा।