बीते हफ्ते लगातार हुई बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी नुकसान पहुंचाया है। सोमवार से शुक्रवार तक देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों के कई इलाकों में बारिश होगी, जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के लिए चेतावनी जारी करते हुए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार सहित सभी जनपदों में आकाशीय बिजली और तीव्र वर्षा की आशंका जताई है। लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस हफ्ते कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिनमें कुछ स्थानों पर 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। इससे भूस्खलन और अन्य नुकसान की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले सप्ताह में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। 23 से 25 सितंबर के बीच पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।
