उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज़ बारिश के साथ तेज बिजली चमकने की चेतावनी दी है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और उधम सिंह नगर जिलों में गरज-चमक और तेज बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य पहाड़ी जिलों और हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधम सिंह नगर में भी बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। बुधवार को बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज बिजली चमकने का खतरा बना रहेगा।
