उत्तराखंड राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है। चार धाम सहित आसपास के इलाकों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में भी बौछारें पड़ने और जोरदार हवाएं चलने की चेतावनी है। आज भी बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना कम है। जिसके चलते उमसभरी गर्मी आज भी परेशान कर सकती है। आज देहरादून में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की आसार हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी आकाशीय से बिजली चमकने, गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
