उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जबकि मैदानों में गर्जन और बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 सितंबर तक राज्यभर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। पिछले दिनों हुई बारिश ने जहां प्रदेश में तबाही मचाई थी, वहीं उस दौरान मौसम सुहावना भी हो गया था। लेकिन फिलहाल बारिश थमने से उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। यह स्थिति अब पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी देखने को मिल रही है। दिन चढ़ते ही तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है, जिससे उमस और ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल का कहना है कि हल्की बारिश और बीच-बीच में चटक धूप निकलने के कारण हवाएं नम हो जाती हैं और यही वजह उमस भरी गर्मी का कारण बन रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर के आखिरी हफ्ते से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट शुरू होगी और मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ने लगेगा।
