उत्तराखंड राज्य में के विभिन्न जिलों में रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी आई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया। खासकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिले नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा इन जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी। जबकि अन्य जिलों में बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
