देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का असर तेज होता जा रहा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली और 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का दौर और तीव्र हो सकता है। नदी-नालों के उफान और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह, गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी बहुत भारी बारिश की आशंका है। यहां सड़कों पर मलबा आने, भूस्खलन और नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ने की संभावना है। हाल ही में रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
