उत्तराखंड राज्य में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसके चलते बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दूसरे जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। देहरादून और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
