उत्तराखंड में मानसून पूरी रफ्तार में है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में भी बादल लगातार बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। जबकि, अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी राज्य भर में मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने की अपील की है।
