उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने 15 जुलाई को देहरादून और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी आज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के साथ ही पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इसके मद्देनज़र लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। देहरादून सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। कहीं धूप और बादलों की लुकाछिपी, तो कहीं तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली है। विभाग का अनुमान है कि 48 घंटे तक बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। 17 जुलाई तक देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इस सबके पीछे मॉनसून की ट्रफ लाइन का उत्तर-पश्चिम भारत से बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय होना बताया जा रहा है, जिससे वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती है।
