उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अब मानसून की रफ्तार थमती नजर आ रही है। पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश में भी कमी आने लगी है और दिन के समय धूप-छांव के कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने हालांकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल समेत अन्य इलाकों में भी बारिश के साथ उमस बनी रह सकती है। पिछले एक महीने तक प्रदेश में लगातार रेड अलर्ट जारी किया गया था और लोगों को भूस्खलन से सतर्क रहने की हिदायत दी गई थी। अब पिछले दो-तीन दिनों से बारिश को लेकर येलो अलर्ट लागू किया जा रहा है।
