उत्तराखंड राज्य में इन दिनों पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक हल्की से मध्यम दौर की बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में अभी भी उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। उत्तराखंड में फिलहाल कुछ दिनों में मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं है। अगले दो दिनों में भारी बारिश के साथ मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। देहरादून के साथ ही आसपास के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा आदि जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती है।
