उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि इन जिलों में कहीं-कहीं गरज और बिजली चमकने के साथ अति तीव्र बारिश की संभावना है। इसके चलते प्रशासन को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मौसम और अधिक बिगड़ सकता है, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों व नालों के पास न जाएं और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।
