उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग कि ओर से अगले 5 दिनों तक अधिकांश जिलों में तेज बारिश का अलर्ट दिया है। बारिश का सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रह सकता है। वहीं, पर्वतीय इलाके में रहने वाले लोगों को खासतौर पर सतर्कता बर्तने को कहा गया है। विभाग ने आज शुक्रवार को देहरादून, टिहरी और बागेश्वर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, चंपावत और बागेश्वर जिलों के अधिकांश जगहों में एवं बाकी जिलों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा आज उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में और अन्य जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की आशंका है।
