उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। कहीं धूप की हल्की तपिश महसूस होगी तो कहीं बादलों की गरज और तेज बारिश लोगों को सतर्क कर सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल मंडलों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासकर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की तेज बौछारें देखने को मिल सकती हैं। इन क्षेत्रों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।चेतावनी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
