उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में बीते कुछ दिनों लगातार हो रही बारिशो के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि कई पहाड़ी इलाकों में बारिश आफत भी बनी हुई है। आए दिन हो रही हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में गिरावट दर्ज़ की जा रही है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज बुधवार के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। इसके अलावा, मैदानाी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की आंशका है. गौरतलब है कि बीते मंगलवार को देहरादून जिले के आस-पास इलाकों में भी बादल छाए रहे।
