उत्तराखंड राज्य में बारिशें रुकने के बाद प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहाना बना हुआ हैं। तेज हवाओं के चलने से एक बार फिर मौसम बदल गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से बढ़ी तपिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा। आज शनिवार के मौसम की बात करें तो पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकिमैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न की वजह से इस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
