उत्तराखंड में बरसात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट प्रभावी है। लोग अब मानसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार बरसात ने प्रदेश को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर तराई तक तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है।
