उत्तराखंड में सोमवार सुबह से ही लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में हालात अधिक खराब हो सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि अति आवश्यक न हो, तो पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें। इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट के आधार पर संबंधित जिलों को पहले से तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर के प्रशासन से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी प्रभारी अनुसचिव राजेश कुमार ने भी इन जिलों में अलर्ट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन, सड़कों के बंद होने, और जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ऐसे में प्रशासन और आम जनता दोनों से संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील की गई है।
