पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड लगातार बारिश की चपेट में है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुककर हो रही तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के मद्देनज़र देहरादून जिला प्रशासन ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। विभाग के अनुसार इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसी क्रम में नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी कहीं-कहीं बिजली गिरने और तीव्र बारिश के दौर बने रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, उधम सिंह नगर और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ तेज और अति-तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
