उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। एहतियातन चमोली प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भी भारी बारिश, गरज-चमक और तेज बौछारों की संभावना है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, शेष जिलों में भी गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
