उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां कुछ स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश हो सकती है।इसके साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य के अन्य जिलों में भी बादल गरजने, बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
