देहरादून। इस वर्ष मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदाओं ने उत्तराखंड को भारी क्षति पहुंचाई है। आपदा प्रबंधन विभाग के आकलन के अनुसार प्रदेश में अब तक लगभग 5702 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्रालय को भेज दी है और केंद्र से विशेष आर्थिक पैकेज उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को सबसे बड़ा 1164 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सिंचाई विभाग को 266.65 करोड़, ऊर्जा विभाग को 123.17 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 4.57 करोड़, विद्यालयी शिक्षा को 68.28 करोड़, उच्च शिक्षा को 9.04 करोड़, मत्स्य विभाग को 2.55 करोड़, ग्राम्य विकास को 65.50 करोड़, शहरी विकास को 4 करोड़, पशुपालन विभाग को 23.06 करोड़ तथा अन्य विभागों को 213.46 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। कुल मिलाकर विभिन्न सरकारी विभागों की परिसंपत्तियों को 1944 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ है। इनके पुनर्निर्माण के लिए राज्य ने उतनी ही राशि की मांग केंद्र सरकार से की है। वहीं, भविष्य में आपदा से परिसंपत्तियों की रक्षा, सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण और स्थाई समाधान हेतु 3758 करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता की मांग भी रखी गई है।
