देहरादून। मौसम विभाग ने शुक्रवार (05 सितंबर) को जारी पूर्वानुमान में उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपदों में तेज वर्षा की आशंका जताई है। साथ ही गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि मानसूनी बादल अचानक सक्रिय होकर मौसम का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में आमजन को एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
