प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन और मौसम में आए बदलाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, मैदानी हिस्सों में मानसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से तेज बौछारें जारी रह सकती हैं। इसके चलते प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
