उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। हालांकि आज (बुधवार) को भी भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से तेज दौर की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में भी कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में गर्जन के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं।
