उत्तराखंड में इन दिनों मौसम कहर बनकर टूट रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में बादलों का डेरा बना रहेगा। अगले तीन दिनों तक मौसम के यही तेवर बने रहने की आशंका है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए जा रहे अपडेट्स का पालन करें।
